चंबा, 16 सितंबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)
आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत खंड विकास अधिकारी तीसा निशि महाजन की अध्यक्षता में आज आकांक्षी विकास खंड कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया । आमसभा में पंचायती राज संस्थाओं के विभिन्न प्रतिनिधियों सहित संबंधित 11 विभागों के कार्यालय अध्यक्षों ने हिस्सा लिया।
चिंतन शिविर में भारतीय नीति आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न विभागीय मापदंडों के अनुरूप आकांक्षी मानकों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । इस दौरान
विभिन्न विभागों के लिए निर्धारित लक्ष्यों
तथा कमियों को दूर करने के लिए 23 सितंबर तक अंतर विभागीय समन्वय के आधार पर एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करने का निर्णय लिया गया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष पंचायत समिति कौशल्या देवी, उपाध्यक्ष दूनीचंद सहित पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।