आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष सरीन ने प्रेस वार्ता कर मौजूदा सरकार पर साधा निशाना
डलहौजी /चंबा 15 जुलाई मुकेश कुमार( गोल्डी)
प्रदेश सरकार द्वारा 125 यूनिट बिजली वाली स्कीम को खत्म करने से क्षुद्ध होकर आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के साथ तोड़ा अपना चुनावी गठबंधन आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष सरीन ने डल्हौजी में प्रेसवार्ता के दौरान गठबंधन तोड़ने का किया ऐलान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुख्खु के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने चुनाव के दौरान जो वायदे जनता के साथ किए थे अब उन सभी पर वह पीछे हटने लगी है और जिन गारंटीयों की बात कर सरकार ने चुनाव जीता था अब वे सभी गारंटियां हवा हवाई हो रही हैं और सफेद झूठ साबित हो रही है जो कि प्रदेश की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा है उन्होंने कहां की कांग्रेस सरकार ने तो प्रदेशवासियों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया था जबकि पहले से मिल रही 125 यूनिट को भी बंद कर दिया यह प्रदेश की जनता के साथ बहुत बड़ा विश्वास घात है।इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजगार संबंधी गारंटी को भी पूरा नहीं किया गया साथ ही उन्होंने प्रदेश के कर्मचारी वर्ग को भी चेताया की बहुत जल्द प्रदेश सरकार उनको दी जाने वाली ओ पी एस सुविधा को भी बंद कर देगी ।
मनीष सरीन ने इस बात पर भी रोष जताया की प्रदेश सरकार ने प्रदेश की सभी महिलाओं को 15 सौ देने की जो बात कही थी उसमें भी अब कई तरह की शर्तें लगाकर कुछ चुनिंदा महिलाओं को ही 15 सौ दिए जा रहे हैं जबकि उन्हें लगता है कि बहुत जल्द इस स्कीम को भी प्रदेश सरकार खत्म कर देगी क्योंकि यह सरकार एक विश्वास घाती सरकार के रूप में उभर कर सामने आई है। उन्होंने कहा कि यह सरकार प्रदेश की आर्थिक स्थिति को लेकर शुरू से ही रोना रो रही है तो ऐसे में यह ओ पी एस और 15 सौ रुपए वाली स्कीमों को कब तक चालू रख पाएगी इस पर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह है? आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने यह भी कहा कि गत दिनों जो कुछ घटनाओं को लेकर पंजाब और हिमाचल के संबंधों में कुछ खटास आई थी उस बारे में भी उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से बात करके उन मुद्दों को हल करवाने का कार्य किया है तथा दोनों प्रदेशों की जनता के आपसी सौहार्दपूर्ण संबंधों को बरकरार रखने के पूरे प्रयास किए जबकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार और मुख्य विपक्षी दल भाजपा दोनों ने ही इस बारे में अपनी संवेदनशीलता नहीं दिखाई। इस अवसर पर उनके साथ राजेश चौभियाल,सोनू ठाकुर, अजय अटवाल व इच्छा राम टंडन भी मौजूद रहे।