अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए ऑडिशन आरंभ, पहले दिन भरमौर और पांगी उपमंडल से संबंधित 43 कलाकारों हुए शामिल
चंबा 22 जुलाई मुकेश कुमार ( गोल्डी)
अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला-2024 के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए ऑडिशन प्रक्रिया आरंभ हो गई है ऑडिशन के प्रथम दिन 22 जुलाई को भरमौर और पांगी उपमंडल से संबंधित 43 कलाकारों ने हिस्सा लिया। यह जानकारी जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मिंजर मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों के चयन के लिए 22 जुलाई को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा (बाल) में जनजातीय क्षेत्र भरमौर और पांगी से संबंध रखने वाले 43 कलाकार ऑडिशन में शामिल हुए।
जिला भाषा अधिकारी ने बताया कि 23 जुलाई को उपमंडल सलूनी व तीसा, 24 जुलाई को उपमंडल भटियात व डलहौजी, 25 जुलाई को उपमंडल चंबा तथा 26 जुलाई को जिला चंबा से बाहर के कलाकारों के लिए ऑडिशन का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में कलाकारों के चयन प्रक्रिया के लिए प्रशासन की ओर से स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है जिसमें जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा , जिला लोक संपर्क अधिकारी बलबीर सिंह, सहायक आचार्य सचिन, प्रसिद्ध संगीतकार पीयूष राज,संगीत प्रवक्ता गुलशन पाल, अजित भट्ट ,केएस प्रेमी व दीपक शर्मा शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि आडिशन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात गायकों व नृतक दलों को मेरिट के आधार पर ही अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के मंच पर प्रस्तुतियां देने का मौका दिया जाएगा।