चंबा, 21 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 22 जुलाई से चंबा प्रवास पर होंगे।विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा अध्यक्ष के जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसारवह 22 जुलाई दोपहर बाद 3:00 बजे चंबा पहुंचेंगे और रात्रि ठहराव परिधि गृह चंबा में होगा। विधानसभा अध्यक्ष 23 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के शुभारंभ अवसर पर राज्यपाल के साथ रहेंगे तथा उनका रात्रि ठहराव परिधि गृह चंबा में ही होगा।प्रवक्ता ने बताया कि 24 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया सिहुंता के लिए रवाना होंगे।