25 और 26 जुलाई को ओबीसी भवन नगरोटा बगवां में होगा रोजगार मेले का आयोजन

चंबा, 21 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)

जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग 25 और 26 जुलाई को ऑफलाइन और 27 जुलाई को ऑनलाइन माध्यम से ओबीसी भवन नजदीक राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में 25 से अधिक नामी कम्पनियां भाग लेंगी ।उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में8वीं, 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, आईटीआई पास, इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा, बी फार्मा व एम फार्मा पास अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। आयु सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है।उन्होंने बताया कि चयनित युवा व युवतियों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मानदेय से लेकर 35 हजार रुपए तक का वेतनमान दिया जाएगा।रोजगार अधिकारी ने बताया कि निजि क्षेत्र में नौकरी करने के इच्छुक आवेदक शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र अपना बायोडाटा, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र तथा तीन पास पोर्ट आकार के फोटो सहित आमन्त्रित हैं। आवेदक निम्न दिए गए क्यू०आर० कोड के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।ऐ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!