अंतराष्ट्रीय युवा दिवस पर जिला कारागृह चम्बा राजपुरा मे एकीकृत स्वास्थ्य अभियान के तहत निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

अंतराष्ट्रीय युवा दिवस पर जिला कारागृह चम्बा राजपुरा मे एकीकृत स्वास्थ्य अभियान के तहत निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

चंबा 12 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चम्बा ने राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के द्वारा अंतराष्ट्रीय युवा दिवस को आज जिला कारागृह चम्बा राजपुरा मे एकीकृत स्वास्थ्य अभियान के तहत निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिस मे काराग्रह मे रह रहे सभी केदियो की एच आई वी हेपेटाइटस बी ओर सी के साथ साथ बी पी और शुगर की जाँच की गई तथा सभी को एच आई वी और हेपटाइटस से जुड़ी जानकारी दी गईं Iकार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला एड्स कार्यक्रम अधिकारी डॉ हरित पुरी ने बताया की इस अभियान के तहत जिले भर मे खंड स्तर पर जागरूकता शिविरो का आयोजन किया जा रहा है जिस के चलते जिला कारग्रह राजपुरा मे हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया Iजिले मे कार्य कर रहे टारगेट इंटरवेंशन -एनजीओ ओसन नें युवाओ के लिए एक जागरूकता शिविर और रैली का आयोजन किया गया I

इसी अभियान के तहत जिला डिग्री कॉलेज चम्बा के रेड रिबन क्लब और सकुंतला मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज चम्बा मे छात्रों मै बिभिन्न प्रतियोगिता करवाई गई I उन्होने बताया की इस अभियान के तहत हर संस्थान मै एड्स कंट्रोल सोसाइटी द्वारा किए जा रहे कार्य के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी I उन्होंने बताया कि एचआईवी एड्स एक लाइलाज बीमारी है तथा इसका बचाव एकमात्र जागरूकता ही है Iउन्होंने इस बीमारी के लक्षण और बचाव तथा फैलने के कारणों के बारे में जानकारी दी I उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति को समय-समय पर अपनी शारीरिक जांच करवानी चाहिए उन्होंने बताया कि सभी व्यक्ति को स्वेच्छापूर्वक रुप से अपनी एचआईवी की जांच करवानी चाहिए उन्होंने बताया कि अभी तक जिले मे गर्भवती स्त्रियों की एचआईवी जांच विशेष रूप से की जाती है

उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर आईसीटीसी मेडिकल कॉलेज चंबा, सिविल हॉस्पिटल भरमौर, किहार और चुवाडी में एचआईवी की जांच निशुल्क करवा सकते हैं जिस की जानकारी विभाग द्वारा गोपनीय रखी जाती है I उन्होंने बताया कि एचआईवी के प्रति किसी भी जानकारी के लिए भारत सरकार द्वारा जारी 1097 टोल फ्री नंबर पर किसी भी समय कॉल करके एचआईवी एड्स के प्रति जानकारी हासिल कर सकता है I उन्होंने बताया कि हम सभी को एच आई वी से जुड़े कलंक तथा भेदभाव को मिटाने के साथ साथ समाज के प्रति अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए हर व्यक्ति को एचआईवी की जानकारी देना और जांच के प्रति प्रेरित करना होगा I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!