शेरपुर में अंडर 14 वर्ग के लड़कों की खेलकूद प्रतियोगिता का आज हुआ समापन मार्च पास्ट में नगाली रहा अब्बल
डलहौजी / चंबा 12 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शेरपुर में अंडर 14 वर्ग के लड़कों के खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस आयोजन में पूर्व शिक्षा मंत्री एवं पूर्व विधायिका आशा कुमारी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की बता दें लगातार एक के बाद एक दूसरी बार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगाली के बच्चों ने मार्च पास्ट का खिताब अपने नाम कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया। नगाली स्कूल के खेल अध्यापक टंडन ने जानकारी देते हुए बताया कि मार्च पास्ट के लिए बच्चों ने काफी मेहनत की थी जिसका नतीजा इस बार के खिताब को भी लगातार दूसरी बार अपने नाम कर अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता में मार्च पास्ट में अपना दबदबा कायम रखा।