बालू सब्जी मंडी के पास 3.55 चिट्टा (हीरोइन)सहित नशा तस्कर काबू, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
चंबा 17 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए गए नशे के अभियान के अंतर्गत बीते कल एएनटीएफ कांगड़ा के दल एएसआई करतार सिंह की अगवाई में एचएचसी मनोहर लाल एचएचसी संजय कुमार कांस्टेबल रामचंद्र गश्त पर था कि सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई की नशा तस्कर नशे की खेप को ठिकाने लगाने की फिराक में है इसी सूचना के आधार पर नए बालू ब्रिज के पास नाकाबंदी की गई इसी दौरान सूचना के मुताबिक नशा तस्कर सब्जी मंडी बालू के पास में नशे की खेप को ठिकाने लगाने की फिराक में था कि अचानक एएनटीएफ के पुलिस दल ने नशा तस्कर युवक को रंगे हाथों काबू कर लिया ।
जब युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से कुल 3.55 ग्राम चिट्टा ( हीरोइन) बरामद किया गया। नशा तस्कर युवक की पहचान विकास पुत्र ओमप्रकाश गांव व डाकघर सरोल तहसील में जिला चंबा के रूप में हुई है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21 के तहत पुलिस थाना सदर में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। तो वहीं आज आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। तो वहीं इस सारे मामले की पुष्टि एसीपी नारकोटिक्स कांगड़ा “राजेंद्र जसवाल” द्वारा की गई है।