भटालंवा में 128 ग्राम चरस सहित नशा तस्कर गिरफ्तार मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
चंबा 16 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
सुल्तानपुर पुलिस चौकी दल को उसे समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब चंबा हजार मुख्य मार्ग पर अगस्त के दौरान एक नशा तस्कर से शक के आधार पर तलाशी लेने से कल 128 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस में तुरंत आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना सदर में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है आरोपी की पहचान महेंद्र कुमार निवासी गांव बनोला डाकघर चरडा़ तहसील चुराह के रूप में हुई है।
इस सारे मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी चंबा जितेंद्र चौधरी ने बताया कि चंबा खजियार मुख्य मार्ग पर स्थित भटालंवा हनुमान मंदिर के पास जब पुलिस दल सुल्तानपुर गश्त पर था तो वहां से गुजर रहा नशा तस्कर पुलिस दल को देखकर घबरा गया और पुलिस को चकमा देते हुए भागने की कोशिश करने लगा किंतु मुस्तैद पुलिस के आगे उसकी एक न चली और पुलिस ने उसे धरदबोचा जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से कुल 128 ग्राम चरस बरामद की गई।