बनीखेत में जिला खेलकूद संघ की बैठक का हुआ आयोजन, प्यार सिंह चाडक ने की बैठक की अध्यक्षता
डलहौजी/ चंबा 13 अगस्त मुकेश कुमार ( गोल्डी)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत में आज जिला खेलकूद संघ की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा प्यार सिंह चाडक ने की। बता दें कि बैठक में अंडर-19 लड़के और लड़कीयों की खेलकूद प्रतियोगिता के बारे में विचार विमर्श किया गया तथा जिसमें जिला के सभी जोन के प्रतियोगिताओं के स्थान निर्धारित किए गए।
भटियात जोन के अंडर 19 लड़कियों के जोनल टूर्नामेंट का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत को दिया गया तथा जिला टूर्नामेंट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककीरा में आयोजित होना निश्चित हुए।जबकि लडकों की अंडर 19 जिला टूर्नामेंट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में होना निश्चित हुआ है।जिला शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक प्यार सिंह चाडक ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का अहम हिस्सा है।
इस बैठक में जिला खेलकूद शिक्षा अधिकारी फिंडरू राम तथा जिला के लगभग 170 पाठशाला के मुखिया और शारीरिक शिक्षकों ने भाग लिया।स्थानीय पाठशाला प्रधानाचार्य प्रीतम ठाकुर ने आए हुए सभी लोगों का स्वागत एवं धन्यवाद किया। और उन्होंने कहा कि जो कार्यभार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत को दिया गया है। उसे स्कूल प्रबंधन बखूबी निभाएगा।