
आश्रय फाउंडेशन और एचडीएफसी बैंक द्वारा सरोल तथा कियाणी में हुआ युवा दिवस का आयोजन
चंबा, 13 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)
आश्रय फाउंडेशन और एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के तत्वावधान में ‘समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम’ (HRDP) के तहत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरोल तथा कियाणी में युवा दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान आश्रय फाउंडेशन की टीम ने विद्यार्थियों से संवाद स्थापित स्थापित कर उन्हें करियर के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया । साथ ही खेल किट्स भी वितरित की गईं। कार्यक्रम में पुलिस विभाग से एएसआई अशोक कुमार ने 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को साइबर क्राइम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की । सहायक कार्यक्रम प्रबंधक सुरभि महाजन ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि फाउंडेशन द्वारा चंबा जिले में आजीविका, महिला सशक्तिकरण, कृषि, स्वास्थ्य, और शिक्षा के क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत कियाणी सरिता , प्रधान ग्राम पंचायत सरोल विजय कुमारी उपस्थित रहीं।