बनीखेत में योगेश शर्मा की अगुवाई में माननीय विधानसभा अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश कुलदीप सिंह पठानिया मिला डीपीई संघ जिला चंबा
डलहौजी /चंबा 23 जून मुकेश कुमार( गोल्डी)
हिमाचल प्रदेश डीपीई संघ जिला चंबा के प्रधान योगेश शर्मा की नेतृत्व में संघ माननीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया आषाढ़ नाग देवता मेला के शुभारंभ समारोह के दौरान बनीखेत में मिला जहां संघ ने माननीय विधानसभा अध्यक्ष को इस संदर्भ में अवगत कराया की 11वीं और की 12वीं कक्षा पढ़ने वाले डीपी शिक्षक अलग-अलग पदनाम और वेतनमान ले रहे हैं जबकि हमें जब पदोन्नत किया गया था तो भर्ती और पदोन्नति नियम के तहत मास्टर डिग्री की कोई भी कंडीशन नहीं थी इसलिए 2000 डीपीईज इससे वंचित हो गए हैं समान काम समान वेतन के तहत सभी डीपीईज को एक मुश्त छुट देकर प्रवक्ता पदनाम दिया जाए इस मांग को लेकर माननीय अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश सरकार कुलदीप सिंह पठानिया जी से मिला और माननीय अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि इस जायज मांग को जल्द पूर्ण किया जाएगा कार्यकारिणी के सचिव श्री राजेंद्र कुमार और प्रेस सचिव अविनेश टंडन भी मौजूद रहे