बनीखेत के वार्ड नंबर- 3 में 65 हजार रुपए के सोने के आभूषण एवं नगदी चोरी ,मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
डलहौजी/ चंबा 10 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)
पुलिस थाना डलहौजी के अंतर्गत गांव बनीखेत के वार्ड नंबर तीन में पैंसठ हजार रुपए के गहने एवं नगदी की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमा ठाकुर पत्नी बालकृष्ण ठाकुर स्थाई निवासी भलेई ने पुलिस चौकी बनी खेत में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है कि रोज़मर्रा की तरह वे आज भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने के उपरांत खुद भी सिलाई कढ़ाई का काम सीखने अपने किराए के कमरे को ताला लगा कर चली गई जब वह करीब ग्यारह बजे वापस अपने कमरे लौटी तो उसने पाया कि उसके कमरे का ताला टूटा पड़ा है, जब अंदर देखा तो उसका सारा सामान यहां वहां बिखरा हुआ था तथा अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था जिसमें से उसके पर्स में रखी नगदी एवं सोने के आभूषण भी गायब थे जिनकी कीमत लगभग पैंसठ हजार रुपए के करीब है। उसने तुरंत इस सारे मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी तथा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है तो वही आस-पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस हुई चोरी को बड़े ही गंभीरता से छानबीन कर रही है सीसीटीवी कैमरों की मदद भी ली जा रही है तथा स्थानीय लोगों से भी पूछताछ जारी है और बहुत जल्द पुलिस चोरों को पकड़ने में कामयाब होगी। तो वही स्थानीय लोग दिन दहाड़े हुई चोरी को लेकर स्तब्ध हैं।