
बनीखेत वार्ड नंबर 4 से 25 वर्षीय युवती नगदी व जेवरात लेकर लापता, मामला दर्ज
डलहौजी/ चम्बा 29 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)
बनीखेत के वार्ड नंबर 4 धोबी मोहल्ला से एक 25 वर्षीय युवती के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार बनी खेत के वार्ड नंबर चार के स्थाई निवासी सागर कुमार पुत्र दिनेश कुमार ने पुलिस थाना डलहौजी में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी धर्मपत्नी 25 वर्षीय शीतल कुमारी बीते शनिवार से बिना बताए घर में रखी पांच हजार नगदी, सोने के जेवरात एवं अपने कपड़े इत्यादि लेकर कहीं चली गई है। इस सारे मामले पर जब सागर कुमार से बात की गई तो उसने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व भी शीतल घर से नाराज होकर जाती रही है किंतु अगले ही दिन वह अपने ससुराल जाकर उसे अपने घर ले आता रहा है किंतु बीते शनिवार जब वह उसके घर से गई तो अगले ही दिन रविवार वह अपने ससुराल पहुंचा जहां ससुराल वालों ने शीतल के न होने का जिक्र किया इस पर उसने गंभीर होकर हर उसे जगह तलाशने की कोशिश की जहां-जहां उसे शीतल के होने का शक था किंतु जब हर तरफ से हताशा हाथ लगी तो उसने तुरंत स्थानीय पुलिस से संपर्क कर लिखित शिकायत दर्ज करवा दी। तो वही इस मामले पर जब थाना प्रभारी डलहौजी जगबीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस गुमशुदगी के मामले को लेकर पुलिस गंभीर है और अपने स्तर पर जांच में जुटी हुई है।