बनीखेत में पेड़ों पर टंगे होल्डिंग्स सरेआम कानून की उड़ा रहे धज्जियां
चम्बा 10 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
बनीखेत के साथ लगते खैरी पुल पर पेड़ों पर लगे होल्डिंग्स सरेआम कानून को ठेंगा दिखाते प्रतीत होते हैं। बताते चलें की पेड़ों में कीलें ठोकना कानूनन अपराध है जिसके लिए वन विभाग कानूनी कार्रवाई अमल में ला सकता है। लेकिन कुछ लोगों द्वारा पेड़ों में कीलें ठोकर सरे आम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इस बारे में जब आरओ राहुल ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बहुत जल्द इन होल्डिंग को हटा लिया जाएगा तथा वन विभाग द्वारा इनके खिलाफ कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले भी होल्डिंग्स लगाई गई थी ,जिसे वन विभाग द्वारा हटा लिया गया था किंतु दोबारा से चेतावनी देने के बावजूद भी यह होल्डिंग्स लगाई गई है इसके खिलाफ वन विभाग उचित कार्रवाई करेगा।गौरतलब है कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पेड़ों के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ करना सीधे तौर पर कानून को अपने हाथ में लेना है वन विभाग इस पर सीधा कानूनी कार्रवाई अमल में ला सकता है।खासकर पेड़ों में कीलें ठोकना या बड़े-बड़े होल्डिंग्स टांगना कानून के दायरे में आता है जिस पर कानून में जुर्माना एवं सजा का भी प्रावधान है।