तीसा में ढांग से गिरकर 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत, मामला दर्ज

तीसा में ढांग से गिरकर 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत, मामला दर्ज

तीसा (चुराह) 12 दिसंबर दिलीप सिंह ठाकुर

बीते कल पुलिस चौकी नकरोड़ अंतर्गत गांव पथवाल का एक 58 वर्षीय व्यक्ति की ढांक से गिर कर मौत का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार पखारा धार में जल शक्ति विभाग की पाइपलाइन की रिपेयर मेंटेनेंस का काम निजी ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा था जिसमें करीब सात स्थानीय व्यक्ति काम कर रहे थे, रविवार के दिन अपने हिस्से का काम खत्म करके 58 वर्षीय भीखा पुत्र खड़गूराम निवासी पटवाला डाकघर चांजु तहसील चुराह जिला चंबा घर लौटने की इच्छा जाहिर की। लेकिन साथियों भी भिखा को समझाया कि काम खत्म होते ही आज सभी इकट्ठे घर वापस लौट जाएंगे बताते चलें कि पखारा धार में यह सभी बीते कुछ दिनों से रिपेयर मेंटेनेंस के काम है तो गए हुए थे जो धार पर ही रुके हुए थे और काम खत्म होते ही इतवार को लौटाना था किंतु भीखाराम में अपने साथियों से कुछ काम को लेकर जल्दी जाने की इच्छा जताई और साथियों ने भी हामी भर दी और भीखा वहां से निकल आया।

शाम ढलते जब सभी साथी अपने घर पहुंचे तो भीखा के घर वालों ने भीखा के लिए पूछा घर क्यों नहीं आया लेकिन सभी साथियों ने बताया कि वह दोपहर से ही अपने हिस्से का काम खत्म करके लौट आया है। इस बात पर परिवार वालों, साथी मजदूरों एवं ग्राम वासियों ने बिना समय कब आए आसपास तलाश की किन्तु अंधेरा होने की वजह से सफलता हाथ नहीं लगी लेकिन अगली सुबह जब सभी ने दोबारा ढूंढने निकले तो पाया की पगडंडी से नीचे कुछ दूरी पर भीख का लहू लुहान शव पड़ा है। इस समय पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघेईगढ़ पहुंचाया ।

जहां शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया। तो वहीं परिजनों ने किसी पर कोई संदेह ना जताते हुए माना है कि भीखा गिरकर ही मौत का शिकार हुआ है। तों वहीं इस सारे मामले की पुष्टि थाना प्रभारी तीसा द्वारा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!