
बनीखेत में राजस्थानी प्रवासी जड़ी बूटी बेचने वालों द्वारा किया गणपति विसर्जन
चम्बा /डलहौजी 17 सितंबर मुकेश कुमार( गोल्डी)
आज बनीखेत में राजस्थानी आयुर्वेदिक वैद्यों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत गणपति की प्रतिमा को खैरी के साथ लगते समलेउ रावी नदी में विसर्जित कर दिया गया। बता दें कि राजस्थान से आकर यह जड़ी बूटी बेचने वाले वैध हर वर्ष गणपति पूजा अर्चना करते आ रहे हैं इस वर्ष भी उन्होंने बीते 10 दिनों से लगातार गणपति प्रतिमा को स्थापित कर पूजा अर्चना कर आज विधिवत पूरे ढोल नगाड़ों के साथ गणपति बप्पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरिया के जयकारों के साथ विसर्जन कर दिया गया। बता दे कि इस आयोजन में कुछ स्थानीय दुकानदारों द्वारा भी हलवा बांट कर गणपति पूजा का हिस्सा बने।
