बनीखेत में श्रीनिवास रामानुजन डिजिटल योजना के तहत 80 मेधावी विद्यार्थियों को वितरित किये टैबलेट
चंबा 19 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत ने अपने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया जिसमें कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री पूर्व विधायिका एवं शिक्षा मंत्री हिमाचल प्रदेश आशा कुमारी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा डलहौजी के एसडीम अनिल भारद्वाज वरिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल रहे, स्कूल के प्रधानाचार्य प्रीतम ठाकुर ने मुख्य अतिथि का एनसीसी के विद्यार्थियों द्वारा गार्ड आफ आनर दिया गया
स्कूल के सभी सदस्यों द्वारा पुष्प मालाएं पहनाकर बड़ी गर्म जोशी से स्वागत किया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा जोत प्रज्वलित की गई स्कूली बच्चों द्वारा गणेश वंदना एवं सरस्वती स्तुति के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ किया स्कूल के प्रधानाचार्य प्रीतम ठाकुर ने आए मुख्य अतिथि वरिष्ठ अतिथि एवं विशेष तौर पर पधारे मेहमानों का तहे दिल से स्वागत किया तथा होनहार मेधावी बच्चों को उनकी इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी अपने संबोधन में प्रधानाचार्य प्रीतम ठाकुर ने स्कूल के इतिहास को भी लोगों के समक्ष रखा की कैसे उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आजादी से पहले एक प्राथमिक स्कूल के रूप में अस्तित्व में आया था
तब से लेकर आज तक स्कूल ने कितने शासनिक अधिकारी डॉक्टर शिक्षक एफएम सिपाही इस देश को दिए। मुख्य अतिथि आशा कुमारी ने विद्यार्थियों को उनके इस कार्य की शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र में ढांचागत विकास पर बल दे रही है इसी के साथ यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध हो उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री शिक्षा के क्षेत्र में किस तरह से व्यापक सुधार की योजनाएं बना रहे हैं उन्होंने कहा की अब सरकारी स्कूलों में छोटी क्लास से ही अंग्रेजी का विषय शुरू किया जा रहा है जिसके दिए बच्चों को आगे जाकर अंग्रेजी में पढ़ाई करने में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी
उन्होंने कहा कि वैसे तो हमारी मातृभाषा हिंदी में ही सभी कार्य किया जा रहे हैं लेकिन अब बच्चों को बाहर पढ़ने जाने के लिए इंग्लिश भाषा का उच्च स्तर पर आना बहुत जरूरी है ताकि बाहर पढ़ने जाने वाले विद्यार्थियों को पढ़ने में कोई दिक्कत ना आए उन्होंने कहा कि वैसे तो चंबा में ही साथ भाषाएं बोली जाती हैं लेकिन हिंदी और अंग्रेजी भाषा का आना हमारे विद्यार्थियों के लिए बहुत ही जरूरी है उन्होंने कहा कि आज सरकारी स्कूलों से बच्चे शिक्षा ग्रहण कर बहुत ऊंचे पदों पर पहुंचे हैं जिसके लिए हमें अपने सरकारी स्कूलों पर मन होता है उन्होंने बच्चों को कहा कि उन्हें अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए तथा उसी के आधार पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए इस दौरान मुख्यअतिथि आशा कुमारी ने वर्ष भर आयोजित की गई गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया तथा 80 मेधावी विद्यार्थियों को श्रीनिवासा रामानुजन डिजिटल डिवाइस टैबलेट प्रदान कर सम्मानित किया उन्होंने कहा कि श्रीनिवासा रामानुजन जिनके नाम से यह टेबलेट वितरित किए जा रहे हैं ।
वह 19वी सदी में एक बहुत ही बड़े गणितज्ञ रहे हैं जिन्होंने अपने समय में पूरी दुनिया में अपना नाम रोशन किया था उन्होंने बच्चों को इसी तरह से लगन के साथ पढ़ाई करने के लिए कहा और खासकर युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने के लिए कहा इस कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ एमसी एनपीएस कर्मचारी वर्ग ने ओ पी एस लागू करवाने के लिए मुख्य अतिथि आशा कुमारी का धन्यवाद किया। इस आयोजन में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे इसके अलावा ग्राम विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान उप प्रधान स्कूल मैनेजिंग कमेटी के सदस्य के इलावा के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।