आवारा पशु एवं कुत्तों के डर से सहमें बनीखेत वासी , छोटे स्कूली बच्चों एवं बुजुर्गों में खौफ का माहौल
चंबा 19 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
विकासखंड भटियात के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनीखेत में इन दिनों आवारा पशुओं एवं कुत्तों के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताते चलें कि बनीखेत बस अड्डा मुख्य बाजार एवं पद्दर मैदान तक हर जगह दर्जनों कुत्ते एवं आवारा पशु यहां वहां मुंह मारते नजर आ जाएंगे।
बीते समय से कुछ पागल कुत्तों ने भी आतंक मचाया हुआ था जिससे स्थानीय लोगों एवं पंचायत के परस्पर सहयोग से इस मुसीबत से निजात पाई गई किंतु अब एक बार फिर से आवारा पशुओं एवं कुत्तों ने पुनः आतंक मचाना शुरू कर दिया है जिससे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस बारे में वार्ड नंबर 6 की वार्ड पंच अंजू ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बारे में उन्होंने लिखित एवं मौखिक तौर पर स्थानीय प्रशासन को आगाह कर दिया है और प्रशासन जल्द इस पर कोई ना कोई कार्यवाही जरूर अमल में लाई जाएगी ऐसा प्रशासन द्वारा आश्वस्त किया गया है।