बनीखेत वासियों एवं व्यापारियों ने मुख्य बाजार बनीखेत में करवाया भव्य लंगर का आयोजन
चंबा 23 सितंबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)
आज राधा अष्टमी एवं मणिमहेश यात्रा के समापन के शुभअवसर पर बनीखेत के व्यापारी वर्ग एवं स्थानीय लोगों ने मुख्य बाजार बनीखेत में भव्य लंगर का आयोजन किया । जिसमें मणिमहेश यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों ने भव्य लंगर का भरपूर आनंद उठाया। गौर हो इस तरह के आयोजन व्यापार मंडल बनीखेत एवं बनी खेत के स्थानीय लोग समय-समय पर करते आ रहे हैं। इस आयोजन में व्यापार मंडल के प्रधान ग्राम पंचायत बनीखेत के प्रधान के इलावा की पंचायत एवं व्यापार मंडल के सदस्य मौजूद रहे।