बारिश से आम जीवन अस्त-व्यस्त, खराब मौसम भी पस्त ना कर पाया शिव भक्तों के हौसले को

बारिश से आम जीवन अस्त-व्यस्त, खराब मौसम भी पस्त ना कर पाया शिव भक्तों के हौसले को

डलहौजी /चम्बा 4 सितंबर मुकेश कुमार( गोल्डी)

हिमाचल प्रदेश में मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार जिला चंबा में लगातार हो रही बारिश से जब जीवन अस्त व्यस्त सा दिख रहा है बता दें की इसका प्रभाव सीधा मणिमहेश यात्रा पर भी पड़ा है बारिश को लेकर मनीमहेश यात्रा को भी कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा तो वही खराब मौसम के चलते आज हेली टैक्सी सेवा भी प्रभावित रही बता दें कि राधा अष्टमी के शाही स्नान को लेकर मणिमहेश यात्रियों के जत्थे निरंतर खराब मौसम में भी भरमौर की और कुंच कर रहे हैं। उनको देखकर भगवान शिव के प्रति आस्था एवं अटूट विश्वास देखने को ही बन रहा है।

तो वही इस खराब मौसम में जगह-जगह लगे लंगर भी यात्रियों एवं श्रद्धालुओं के प्रति सेवा भाव से पीछे हटते नहीं दिख रहे हैं। तो मणिमहेश यात्रा को लेकर खराब मौसम में भी जिला प्रशासन किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरत रहा है। लेकिन रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं को संभालना भी अपने आप में एक चुनौती है। जिसको लेकर प्रशासन डटा हुआ है। तो वहीं क्षेत्र के डलहौजी बनीखेत एवं आसपास के क्षेत्र में मुसलसल हो रही बारिश से हर कोई परेशान है एक तरफ जहां होटल कारोबारी मायूस है तो वहीं दूसरी ओर किसान बागवान भी भारी-भारी को लेकर परेशान दिख रहे हैं। जिला के भरमौर,तीसा, सलूणी, भटीयात लगातार बारिश हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!