बाथरी बाजार में शातिर ठगों का गिरोह काबू अप्रैल महीने में भी वारदात को दे चुके थे अंजाम
चंबा 24 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज सुबह बाथरी बाजार में उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया जब हरियाणा राज्य से चार ठगों को स्थानीय दुकानदारों ने धर दबोचा और छित्तर परेड कर डाली प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब सवा दस बजे बाथरी मुख्य बाजार में हरियाणा से आए हुए ठगों के एक गिरोह को पहचान कर काबू किया और पुलिस को भी सूचित किया बताते चले कि इसी गिरोह ने बीते 24 अप्रैल को भी एक ठगी को अंजाम दिया गया था जिसमें की इस गिरोह की एक महिला द्वारा एक दुकान में खरीददारी करने आई महिला का पैसों से भरा बैग ले उड़ी थी जिससे अगले दिन सीसीटीवी की मदद से कर महिला, गाड़ी और उसके साथियों का भंडाफोड़ हुआ था लेकिन यह पूरा गिरोह इलाका छोड़ वहां से रफू चक्कर हो चुका था लेकिन आज सुबह फिर वही गिरोह का सरगना अपनी एचआर 59ई-0745 रेनॉल्ट क्विड गाड़ी लिए साथ में एक युवक एवं दो महिलाओं सहित बाथरी बाजार पहुंचे लेकिन जैसे ही बाजार में पहुंचने पर महिलाएं अपने कार्य को अंजाम देने हेतु पुराने बाजार की तरफ बढ़ गई तो वहीं दोनों युवक रास्ते में गाड़ी लिए उनका इंतजार में खड़े हो गए किंतु स्थानीय व्यापारियों ने जब दोनों युवकों को एवं हरियाणा नंबर की गाड़ी को देखा तो उन्हें अप्रैल महीने का वही वाक्या याद आ गया और उन्होंने तुरंत इकट्ठे होकर गाड़ी सहित दोनों युवकों को दबोच लिया
लेकिन दोनों महिलाओं को इन्हीं में से एक ने किसी तरह सूचित कर दिया और दोनों महिलाएं बाथरी स्कूल के नीचे नाले से होती हुई गोली जीरो पॉइंट जा पहुंची और वहां ढाबे पर खाना खाने लगी लेकिन स्थानीय ड्राइवर जो बाथरी बाजार में मौजूद था उसने दोनों महिलाओं की सूचना तुरंत व्यापारियों को दी स्थानीय व्यापारियों ने बिना समय गंवाए पुलिस की मदद से दोनों महिलाओं को पकड़ा और पुलिस चौकी बनीखेत ले आए जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से कुल साढ़े चार सौ के करीब सोने की पॉलिश की है नोज पिन (कोके) तथा लगभग 17 हजार रुपए कैश भी बरामद किया गया। इस दौरान अप्रैल महीने में चोरी का शिकार हुई महिला भी पुलिस चौकी बनीखेत में मौजूद रही और उसने सारा वाकया पुलिस को लिखित में भी दिया इसी के आधार पर स्थानीय पुलिस ने पीड़ित महिला को इस गिरोह से उसका उडाया हुआ पैसा दिलवा दिया जिससे यह सारा मामला आपसी सहमति के बीच रफा दफा हो गया।
बताते चलें कि शिनाख्त एवं जांच पड़ताल के दौरान पाया गया कि उक्त गिरोह का सरगना एवं गाड़ी का मालिक बिना लाइसेंस था इसके इलावा कई और कमियां भी गाड़ी के कागजातों में पाई गई जिसके आधार पर यातायात नियमों के तहत पांच हजार रुपए जुर्माना भी किया गया। यह सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है उन्होंने बताया की बाथरी बाजार के व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों के प्रयास से ही इस गिरोह को सबक सिखाया गया। लोगों के परस्पर सहयोग से पुलिस का काम भी आसान हो जाता है। उन्होंने इस काम के लिए स्थानीय व्यापारियों का धन्यवाद भी किया।