बोंखरीमोड में 619 ग्राम चिट्टा (हीरोइन)सहित दो पंजाब वासी नशा तस्कर गिरफ्तार, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी

बोंखरीमोड में 619 ग्राम चिट्टा (हीरोइन)सहित दो पंजाब वासी नशा तस्कर गिरफ्तार, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी

चम्बा 24 नवंबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)

प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए गए नशे के खिलाफ अभियान के तहत बीती रात करीब सवा बारह बजे डलहौजी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो नशा तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की प्राप्त जानकारी के अनुसार डलहौजी पुलिस को सूचना मिली कि पंजाब से आए हुए दो नशा तस्कर नशे की बड़ी खेप को ठिकाने लगाने की फिराक में है। इसी के तहत थाना प्रभारी डलहौजी की अगुवाई में पुलिस दल ने रात को एन एच 154 ए पर गश्त के दौरान रात के करीब सवा बारह बजे दो युवकों को वर्षाशालिका बोंखरीमोड में खड़े देखा उनका हुलिया पूरा सूचना के मुताबिक था पुलिस ने तुरंत गाड़ी रोक कर जब उनसे पूछताछ की तो वह दोनों युवक कुछ संतुष्ट आत्मक जवाब नहीं दे पाए जिसके आधार पर जब उन दोनों की तलाशी ली गई तो उन दोनों के कब्जे से कुल 6.19 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है

दोनों आरोपियों की पहचान 30 वर्षीय अजय कुमार उर्फ लाडी पुत्र जोगिंदर सिंह चौधरी निवासी बैहचूहड डाकघर कमाहीदेवी तहसील मुकेरिया जिला होशियारपुर पंजाब एवं 31 वर्षीय राहुल रॉय उर्फ लवली पुत्र उपेंद्र कुमार निवासी गांव बैहदरिया डाकघर कमाहीदेवी तहसील मुकेरिया जिला होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई है। नशा तस्करों का बोंखरीमोड में आधी रात को रेनशेल्टर में खड़े होना अपने आप में कई सवाल या निशान लगता है बताते चलें कि बोंखरीमोड में एक निजी शिक्षण संस्थान भट्ट आईटीआई है और इस शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले बच्चे ज्यादातर बोंखरीमोड के आसपास ही किराए के मकानों में रहते हैं। हो सकता है यह पहले भी नशे की खेप यहां सप्लाई करते आ रहे हो ऐसे कई सवाल हैं जिन्हें अब पुलिस को ही सुलझाने है तो वही इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुरद्वारा की गई है उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी नशा तस्कर हिमाचल में अपनी खेप को ठिकाने लगाते आ रहे हैं ये दोनों तस्कर पुलिस रडार पर थे जो पुलिस की मुस्तादी के चलते गिरफ़्तार कर लिये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!