बैली स्कूल के बच्चों ने किया घायलों का सफल रेस्क्यू, बचाई कई बहुमुल्य जानें

77 का सफल रेस्क्यू,18 चोटिल ,9 बेहोश, 5 गंभीर रूप से घायल को किया गया सिविल हॉस्पिटल डलहौजी रेफर

डलहौजी/ चंबा 14 जून मुकेश कुमार

( गोल्डी)

राजकीय उच्च विद्यालय बैली में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया I विद्यालय स्टाफ् ने आकस्मिक हूटर बजाकर आपदा की खबर बच्चों को दी I विद्यालय आपदा प्रभारी श्री सुरेंद्र पठानिया ने पिछले कल विद्यार्थियों को आपदा से निपटने के सभी उपाय बता दिए थे Iआज किसी भी टीम को कोई भी पूर्व सूचना दिए बिना आपातकालीन अलार्म बजाकर परख की गईविद्यालय की समस्त आपदा टीमों ने बेहद ही लाजवाब अपने कर्तव्य को निभाया और 77 विद्यार्थियों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया I

विद्यालय कार्यवाहक मुख्याध्यापक ओम आज़ाद ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के आदेशानुसार मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें सभी स्टाफ् सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया Iउन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल के आयोजन से बच्चों को आपदा से लड़ने के लिए बहुत मदद मिलती है, उन्हें पहले से ज्ञान होता है कि अगर आगजनी या भूकंप के दौरान स्वयं और अपने परिवार मित्रों को कैसे बचाना है I

आज़ाद ने बताया कि इस आपदा से निपटने के लिए सात टीमें बनाई गई हैं जो सदैव अलर्ट रहती हैं I सर्च एवम रेस्क्यू टीम के प्रभारी शैलजा मेहता, श्री सुरेंद्र सिंह ठाकुर, मेडिकल टीम के प्रभारी श्रीमती निशा थापा, इवाक्युएशन् टीम के प्रभारी सुरेंद्र पठानिया एवम सुरेंद्र ठाकुर, फायर टीम प्रभारी श्रीमती राज कुमारी रहे, बस सेफटी टीम कौशल्या देवी एवम लक्ष्मी देवी, साइट सेक्युरिटी टीम सुरेंद्र कुमार एवम हंस राज जी रहे।

आज के इस मॉक ड्रिल के सफल आयोजन के लिए उन्होंने समस्त स्टाफ् और बच्चों को बधाई प्रेषित की और आपदा से सजग एवम सतर्क रहने के लिए सलाह दी I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!