भदरोया चौक चरस मामले का मुख्य आरोपी यासीन सलूणी के किहार से गिरफ्तार
चंबा 12 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
बीते रविवार को दो चुराहवासी नशा तस्कर ढाई किलो चरस के साथ डमटाल के भदरोया चौक में पुलिस के हत्या चढ़े थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना डमटाल में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 एवं 29 के तहत मामला भी दर्ज किया गया था। इसी मामले पर जिला पुलिस नूरपुर द्वारा कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए इस मामले से जुड़े मुख्य आरोपी यासीन पुत्र एशमदीन उर्फ़ तीमू निवासी गांव सिमरा डाकघर टिकरीगढ़ तहसील चूराह जिला चंबा को उप मंडल सलूणी के किहार से पकड़ने में सफलता हासिल की।
यासीन एक शातिर व अभ्यस्त अपराधी है जिस पर इस मामले से पहले भी चार मामले दर्ज है।*यासीन 1 दिसंबर 2017 में 474 ग्राम चरस सहित पकड़ा गया था , पुलिस थाना सदर चंबा में मामला दर्ज *26 अप्रैल 2020 में पुलिस थाना सदर चंबा में 910 ग्राम चरस का मामला*14 जून 2021 में 412 ग्राम चरस का मामला पुलिस थाना डलहौजी में दर्ज*6 अक्टूबर 2023 में पुलिस थाना तीसा में मामला दर्जइस मामले के साथ ही यासीन के खिलाफ अभी तक पांच मामले दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस की माने तो यह नशा तस्कर काफी शातिर एवं अभ्यस्थ अपराधी है जो नशा तस्करी के लिए दूसरे युवाओं को भी उकसाते हैं।इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक अशोक रतन पुलिस जिला नूरपुर द्वारा की गई है।