बस अड्डा बनीखेत के पास टूटी पानी की पाइप से हो रही पानी की बर्बादी, राहगीर भी परेशान
बनीखेत बस अड्डा के साथ लगते राजकीय प्राथमिक पाठशाला के पास एनएच 154 ए के ऊपर से गुजारी पीने के पानी की पाइपें लीक होने से स्कूली बच्चों एवं आने जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बताते चलें कि इलाके में ठंड का ग्रुप को बढ़ता जा रहा है और ऊपर से गिरने वाले ठंडे पानी से राहगीर कंपकंपा के रह जाता है।
इस बारे में लोगों ने स्थानीय प्रशासन से लिखित एवं मौखिक रूप से शिकायत भी दर्ज करवाई किंतु खबर लिखे जाने तक प्रशासन द्वारा अभी तक कोई उचित कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है और राहगीरों का भीगना और पानी का जाया जाना बद्दस्तूर जारी है। इस बारे में सहायक अभियंता जितेंद्र से बात की गई तो उन्होंने आश्वस्त करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि बहुत जल्द ही लोगों के समक्ष आ रही इस समस्या को दूर कर दिया जाएगा।