काहलो में 508 ग्राम चरस सहित 31 वर्षीय नशा तस्कर गिरफ्तार, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
चम्बा 20 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत बीते कल महिला पुलिस थाना चंबा के दल द्वारा चंबा- तीसा मुख्य मार्ग पर गश्त को अंजाम दिया गया। गश्त के दौरान पुलिस वाहन जब गांव काहलो के रेनशेल्टर के आगे से गुजरा तो किसी के इंतजार में बैठा नौजवान पुलिस को देखकर मुंह छुपाने लगा इसी के मध्य नजर पुलिस गश्त दल नौजवान के पास पहुंचा और पूछताछ की तो व्यक्ति कुछ संतुष्ट जवाब देने में असमर्थ रहा इसी बिनाह पर जब उसकी वह उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से कुल 508 ग्राम चरस बरामद की गई।
पुलिस ने आरोपी नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मध्य द्रव्य अधिनियम के तहत महिला पुलिस थाना चंबा में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान 31 वर्षीय सुभाष चंद पुत्र अमरो निवासी गांव संदवार डाकघर पंडताह तहसील तेलका जिला चंबा के रूप में हुई है। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी चंबा जितेंद्र चौधरी द्वारा की गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चंबा में नशे के कारोबारी के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस काफी हद तक कामयाब हुई है और जिला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ मुस्तैद है और बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम भी दे रही है। भविष्य में भी नशा तस्करों के खिलाफ चंबा पुलिस ऐसी कार्यवाहियों को अंजाम देती रहेगी।तो वही आज आरोपी को माननीय आधारित पेश किया जाएगा।