चंबा बस अड्डा के पास 200 ग्राम चरस सहित युवक गिरफ्तार मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
चंबा 1 मार्च मुकेश कुमार ( गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत आज पुलिस दल चंबा को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब से एनएच 154ए पठानकोट- भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बस अड्डा के पास नाकाबंदी को अंजाम दिया गया था जहां शक आधार पर आने जाने वाली गाड़ियों का औचक निरीक्षण किया जा रहा था इसी दौरान एक राहगीर जो पुलिस दल को देखकर घबराकर वहीं बैठ गया और पुलिस दल के जाने का इंतजार करने लगा।
किंतु मुस्तैद पुलिस दल ने जब शक के आधार पर उस व्यक्ति को अपने पास बुलाकर पूछताछ की तो वह बुरी तरह से घबरा गया और पूछे गए सवालों के कुछ संतुष्टात्मक जवाब नहीं दे पाया इसी आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके बैग में कुल 200 ग्राम चरस बरामद की गई पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में लेकर सदर थाना चंबा में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान राजगोपाल पुत्र पन्नू राम निवासी अघार डाकघर खुडेंल तहसील धरवाला जिला चंबा के रूप में हुई है।तो वहीं इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव द्वारा की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की आरोपी को कल माननीय अदालत में भी पेश किया जाएगा।