
आज चिकित्सा खंड चूड़ी और खंड पुखरी की पल्स पोलियो टास्क फोर्स द्वारा बैठक (मीटिंग) का हुआ आयोजन
चंबा 1 मार्च मुकेश कुमार ( गोल्डी)
आज उपमंडलाधिकारी चंबा की अध्यक्षता में ब्लॉक चूड़ी और ब्लॉक पुखरी की पल्स पोलियो टास्क फोर्स में एक बैठक (मीटिंग) का आयोजन किया गया जिसमें हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ आईसीडीएस डिपार्टमेंट और एजुकेशन डिपार्टमेंट ने भी भाग लिया।

03 मार्च 2024 को ब्लॉक चूड़ी के टोटल 86 बूथ है जिसमें 7900 बच्चे जो की 0 से 5 साल के है इनको पोलियो की बूंद पिलाई जाएगी और ब्लॉक पुखरी के टोटल 83 बूथ है जिसमें 7743 बच्चे जो की 0 से 5 साल के है इनको पोलियो की बूंद पिलाई जाएग। बच्चे हुए बच्चों को 4 मार्च और 5 मार्च को घर घर में जा के पोलियो की बूंद पिलाई जाएगी
