चम्बा के सरोल में फंदे से झूलता मिला 16 वर्षीय किशोर शव, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
चंबा 4 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
जिला मुख्यालय के साथ लगती एक पंचायत में 16 वर्षीय किशोर ने फंदा लगाकर जान दे दी। वह जिला मुख्यालय के एक स्कूल में जमा दो कक्षा में पढ़ता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।पुलिस ने परिजनों के बयान कलमबद्ध किए हैं। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने बताया कि उनका बेटा शनिवार रात को परिवार के साथ खाना खाने के बाद सोने के लिए अपने कमरे में चला गया। रविवार सुबह कमरे से नहीं निकला तो पिता ने उसे आवाजें लगाकर जगाने का प्रयास किया। अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आने से उनकी चिंता बढ़ गई। उन्होंने दरवाजा खोलने का का प्रयास किया तो यह अंदर से बंद था। इसके बाद दरवाजे को तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश किया। जब वह कमरे के अंदर पहुंचे तो देखा उनका बेटा छत के पंखे से झूल रहा था। यह देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। घटना की सूचना पाकर चंबा थाना की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। साथ ही किशोर के आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए उसके कमरे की तलाशी भी ली, लेकिन उन्हें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने परिजनों के बयान भी कलमबद्ध किए हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।