मिड डे मील वर्कर यूनियन ब्लॉक कमेटी की बैठक होली में हुई सम्पन्न,कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

चम्बा 3 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

मिड डे मील वर्कर यूनियन की बैठक होली में संपन्न हुई इस बैठक में जिला सीटू जिला अध्यक्ष नरेंद्र शामिल रहे। बैठक को अध्यक्ष ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष आशा देवी ने की बैठक के संबोधन में जिला अध्यक्ष नरेंद्र ने कहा की मिड डे मील वर्कर लगातार अपनी मांगों को लेकर सरकार के समक्ष अपनी मांगो को रख रहे हैं। मिड डे मील 15 सालों से अधिक समय से काम कर रहे हैं।

लेकिन आज भी उन्हें अपना परिवार पालना मुश्किल है। मानदेय केवल 4000 रुपए है वह भी समय से नहीं मिलता है।आज पांच महीने से होली ब्लॉक में मानदेय नहीं मिला है। मिड डे मील वर्कर के लिए छुट्टियां नहीं है। किसी भी आपातकालीन समय में कोई छुट्टी नहीं है।25 बच्चों की शर्त की वजह से कई मिड डे मील वर्कर काम से बाहर हो गए हैं जोकि 15 साल से काम कर रहे थे। मिड डे मील वर्कर की कोई भी सामाजिक सुरक्षा नहीं है। मिड डे मील वर्कर को न्यूनतम वेतन नहीं मिल रहा है। मानवता के आधार पर भी मिड डे मील के वर्कर के प्रति सरकार संवेदनहीन बनी हुई है।

अन्य कामगारों के लिए न्यूनतम वेतन तय किया गया है। आज मिड डे मील वर्कर का भविष्य गर्त में है उन्हें किसी तरह से कोई मदद सरकार से नहीं मिल रही है।मिड डे मील वर्कर यूनियन चंबा आने वाले 9 दिसंबर को चंबा में मिड डे मील वर्कर का अधिवेशन करने जा रही है जिसमें संघर्ष को नई रणनीति बनाई जायेगी। एक निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी।बैठक में रविंद्र, आशा, बंदना, गोरजा, रश्मा, रली देवी, गंगो देवी, आरती, तिमरू, सरोज, पुष्पा देवी, सुकन्या देवी, सिमरो, सुनीता, रेनू देवी, मिनकी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!