चंबा के सीमावर्ती गांव कटोरी में 4.50 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) सहित दो पंजाब वासी युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज
चंबा 20 मार्च मुकेश कुमार ( गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) कांगड़ा को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब गुप्त सूचना के आधार पर एचसी रॉकी कुमार, एचएचसी मनोहर लाल,एचएचसी संजय कुमार एवं कांस्टेबल योगेश बग्गा दल को गश्त के दौरान एक सूचना प्राप्त हुई की पठानकोट-भरमौर एनएच 154 ए पर स्थित कटोरी के पास लगते दुवाला डंगा वैष्णो ढाबा में दो युवक नशे की खेप को ठिकाने लगाने की फिराक में है। इसी सूचना के आधार पर एएनटीएफ दल मौके वाली जगह पर पहुंचा जहां सूचना अनुसार दोनों युवक पुलिस दल को देखकर घबरा गए और पुलिस को धोखा देने की कोशिश करने लगे पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए दोनों युवकों को काबू कर जब उनकी तलाशी ली तो दोनों के कब्जे से कुल 4.50 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) बरामद किया गया।
एएनटीएफ दल ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान 18 वर्षीय जशनदीप पुत्र प्रीतम सिंह निवासी गांव रायपुर डाकघर जस्तरबाल तहसील अजनाला जिला अमृतसर अन्य 30 वर्षीय इलियास मसीह पुत्र सुख्खा गांव व डाकघर गराला तहसील अजनाला जिला अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है। इस सारे मामले की पुष्टि एसीपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा राजेंद्र जसवाल द्वारा की गई है। तो वही दोनों आरोपियों को आज माननीय अदालत में भी पेश किया जाएगा।