लोकसभा चुनावों को लेकर जिला प्रशासन ने बनाए शिकायत कक्ष व जारी किया टोल फ्री नंबर
चंबा 19 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के बारे या लोकसभा चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत करने के लिए 03-चंबा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी (नागरिक) के कार्यालय में शिकायत कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष नंबर 01899-222278 है लोकसभा चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की शिकायत के विषय में स्थापित यह शिकायत कक्ष 6 जून 2024 तक कार्यरत रहेगा। इसके अलावा जिला स्तर पर जिला राजस्व अधिकारी के कार्यालय में भी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष नंबर 1950 (टोल फ्री) है। यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम (सी) चंबा द्वारा दी गई है