चम्बा में ड्राइविंग टैस्ट व वाहनों की पासिंग का शैड्यूल जारी
चम्बा 4 मई मुकेश कुमार (गोल्डी)
आरटीओ चम्बा द्वारा मई माह में आयोजित होने वाले ड्राइविंग टैस्ट और वाहनों की पासिंग का शैड्यूल जारी कर दिया गया है। आरटीओ चम्बा राम प्रकाश ने बताया कि जिला चम्बा के ड्राइविंग टैस्ट के निर्धारित शैड्यूल के अनुसार 6 और 21 मई को आरटीओ चम्बा तथा 14 व 28 मई को आरएलए चम्बा कार्यालय में आवेदन करने वालों के ड्राइविंग टैस्ट लिए जाएंगे। वहीं 20 मई को आरएलए डल्हौजी के आवेदनकर्त्ताओं के लिए बौंखरी मोड़ बनीखेत, 13 मई को आरएलए चुवाड़ी, 7 मई को भरमौर, 16 मई को तीसा और 17 मई को आरएलए सलूणी के आवेदनकर्त्ताओं के ड्राइविंग टैस्ट लिए जाएंगे।
वाहनों की पासिंग 8, 15, 22 व 29 मई को चम्बा, 20 मई को बौंखरी मोड़ बनीखेत, 13 मई को चुवाड़ी, 7 मई को भरमौर, 16 मई को तीसा और 17 मई को सलूणी में की जाएगी।
उन्होंने कहा कि यात्री व्यावसायिक वाहनों व स्कूल के वाहनों की पासिंग के लिए आने से पूर्व वीएलटीडी सिस्टम और पैनिक बटन सुचारू रूप से क्रियाशील होने चाहिए, साथ ही सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट होना भी अनिवार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि मौसम व किसी अन्य कारण के चलते इस शैड्यूल में बदलाव संभव है, इसलिए आवेदनकर्त्ता निर्धारित तिथि से पूर्व संबंधित कार्यालय में संपर्क अवश्य करें।