उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने अवरुद्ध खड़ा मुख – होली सड़क मार्ग का किया निरीक्षण, उचित दिशा निर्देश किये जारी

उपायुक्त चंबा ने अवरुद्ध खड़ा मुख – होली सड़क मार्ग का किया निरीक्षण, उचित दिशा निर्देश किये जारी

चम्बा/भरमौर, 26 अप्रैल मुकेश कुमार (गोल्डी)

उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने आज खड़ामुख – होली मार्ग पर सुहागा नामक स्थान पर हुए भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग व भरमौर – ग्रीमा – ज्यौरा लकड़ी पुल रास्ते का अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया तथा मार्ग खोलने संबंधी कार्य प्रगति बारे विभागीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की ज्यौरा लकड़ी पुल की सुरक्षा को मद्देनजर बड़े तथा मालवाहक वाहनों की आवाजाही को वर्जित किया जाए।उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा इस पुल पर निरंतर निगरानी की जाए ताकि अत्यधिक भारी वाहनों के कारण इस पुल को क्षति न हो ।उन्होंने कहा कि खड़ा मुख-होली मार्ग खुलते ही ज्यौरा स्टील ब्रिज का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए।इस दौरान उन्होंने स्थानीय प्रशासन के साथ आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के बारे में भी गहन विचार विमर्श किया । उपायुक्त ने बताया कि होली क्षेत्र में मई माह तक का राशन डिपो के माध्यम से पहुंच चुका है और रसोई गैस की सप्लाई आपूर्ति सुचारू रूप से की जा रही है।

अन्य वस्तुओं में सब्जी, दूध, ब्रेड, दही इत्यादि वैकल्पिक मार्ग से पहुंचाई जा रही है तथा क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की कोई किल्लत नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि किसी आपात स्थिति में मरीजों को भरमौर तक पहुंचाने के लिए छोटे वाहन में एंबुलेंस सर्विस की वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है।उन्होंने यह भी बताया कि परिवहन विभाग द्वारा लोगों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए होली से गरोला तक बस सेवा निश्चित समय सारणी के अनुसार उपलब्ध करवाई जा रही है। मुकेश रेपसवाल ने कहा कि अवरूद्ध मार्ग को खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है तथा इस मार्ग को जल्द से जल्द खोलने के लिए समुचित प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र वासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रशासन उनकी समस्याओं से परिचित है और समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी चंबा राहुल चौहान ,एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा , तहसीलदार तेजराम ,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मीत कुमार सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!