चम्बा में कुल 510 ग्राम चरस सहित 54 वर्षीय बुजुर्ग गिरफ्तार मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
चम्बा 22 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत चंबा पुलिस के एएचटीयू (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट )दल को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब एनएच 154ए चम्बा – भरमौर मार्ग पर पुलिस दल गश्त पर था। जैसे ही पुलिस वाहन गांव झांघी के वर्षाशालिका के आगे से गुज़रा वैसे ही वहां पर बैठा एक वृद्ध पुलिस वाहन को देखकर घबरा गया और छिपने की कोशिश करने लगा
इतने में पुलिस दल ने बुजुर्ग व्यक्ति को रोका और पूछताछ शुरू कि इस दौरान पूछे गए सवालों के बुजुर्ग व्यक्ति कुछ संतुष्ट जवाब नहीं दे पाया इसी के आधार पर जब उसके कंधे पर लटके काले रंग के बैग की तलाशी ली तथा बैग में एक पीले रंग का कैरी बैग पाया गया, जिसे खोला तो उसमें कुल 510 ग्राम चरस बरामद की गई
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर महिला पुलिस थाना चंबा में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके की कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान 54 वर्षीय विष्णु दत्त पुत्र देवीलाल निवासी गांव छेछुंई डाकघर सांमरा तहसील एवं जिला चंबा के रूप में हुई है। इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव द्वारा की गई है। तो वहीं मंगलवार को आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।