डलहौजी में गणेश उत्सव की धूम, रोजाना हो रही गणपति पूजा-अर्चना
डलहौजी/ चंबा 13 सितंबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गणेश उत्सव के अवसर पर सात तारीख को मंदिर के गर्भ गृह में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर श्री गणेश जी के नूतन स्वरूप की स्थापना की गई थी इस आशय की जानकारी देते हुए मन्दिर के प्रधान पंडित सुनील शर्मा, अध्यक्ष सुभाष चौहान, महासचिव वीरेंद्र ठाकुर कोषाध्यक्ष नितिन रेलहन भंडारक रंजीत चौहान ने संयुक्त प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि प्रतिदिन प्रातः भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना निरंतर चल रही है 14 सितंबर को पदमा एकादशी के पावन अवसर पर प्रतिदिन की भांति पूजा अर्चना की जाएगी उसके पश्चात् भजन कीर्तन होगा और बाद दोपहर 3 बजे विनायक जी की मूर्ति का विसर्जन कार्यक्रम शोभायात्रा के माध्यम से गड़ाना नामक स्थान पर किया जाएगा 15 सितंबर को वामन जयंती के अवसर पर श्री रघुनाथ मंदिर गांधी चौक में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है आप सभी भक्तों से करबद्ध निवेदन है कि 14 सितंबर को मूर्ति विसर्जन और 15 सितंबर को मंदिर में आयोजित किए जाने वाले भंडारे में परिवार सहित पधारकर प्रसाद ग्रहण करें और भगवान की कृपा के पात्र बने