डमटाल में 16 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) सहित नशा तस्कर गिरफ्तार, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
कांगड़ा 10 जून चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस जिला नूरपुर के अंतर्गत पुलिस थाना डमटाल के गांव सीरत मोहटली में नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया जिसमें डमटाल पुलिस दल द्वारा एक रिहायशी मकान में गुपचुप तरीके से दबिश देकर नशा तस्कर प्रथम कुमार पुत्र नानक चंद निवासी गांव सीरत डाकघर मोहटली तहसील इन्दौरा जिला कांगड़ा को 16 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की पुलिस ने नशा तस्कर के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना डमटाल में मामला दर्ज करेगी की कार्यवाही शुरू कर दी है ।बता दे उपरोक्त नशा तस्कर अभ्यस्थ अपराधी है जिस पर जून 2020 में भी 4.20 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) का पुलिस थाना डमटाल में मामला दर्ज है । इस सारे मामले की जानकारी पुलिस जिला नूरपुर के अधीक्षक अशोक रत्न द्वारा की गई है।