
तीसा में एक महिंद्रा पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौके पर ही दुखद मौत
तीसा(चुराह) 24 अप्रैल दिलीप सिंह ठाकुर
आज चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर एक महिंद्रा पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार चम्बा तीसा मुख्य मार्ग पर स्थित मधुबाड के पास महिंद्रा पिकअप वाहन एचपी 46 3268 दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसे चला रहे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इस बारे में राहगीरो ने पुलिस को सूचित किया तथा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्यवाही को अंजाम दिया।

मृतक चालक की पहचान 50 वर्षीय ठाकुरदास पुत्र किशनचंद गांव शिकारी तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है। इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक जिला चंबा अभिषेक यादव द्वारा की गई है।