डोडा में आतंकी हमले के मध्य नजर चंबा-डोडा बस सेवा फिलहाल के लिए बंद
चंबा 16 जुलाई मुकेश कुमार ( गोल्डी)
जम्मू कश्मीर के जिला डोडा में भारतीय सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले को लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम क्षेत्र कार्यालय चंबा ने कड़े कदम उठाते हुए यात्रियों की सुरक्षा के मध्य नजर चंबा से डोडा जम्मू कश्मीर को जाने वाली बस जो सलूणी, लंगेरा एवं पदरीजोत होकर जाती थी उसे फिलहाल के लिए सेवा से रोक दिया गया है। इस बारे में क्षेत्रीय प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम को हमेशा ही अपने यात्रियों की चिंता रही है इसलिए चंबा -डोडा बस सेवा को आगामी आदेशों तक तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।