लंगेरा-पठानकोट बस गांव तलगुट के पास हांफी, यात्री परेशान मौजूदा सरकार एवं हिमाचल पथ परिवहन निगम पर भारी रोष
डलहौजी /चंबा 16 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)
लंगेरा से पठानकोट जाने वाली बस बीते कल एनएच 154 ए पर स्थित गांव तलगूट के पास हांफ गई। जिसमें सवाल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा बता दें की हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम चंबा के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण आए रोज जिला में कहीं ना कहीं तकनीकी खराबी के कारण खड़ी बसे खुद-ब-खुद बयां करती प्रतीत होती हैं। काबिले गौर है कि बीते रविवार पठानकोट से आने वाली बस जो बैली के पास खराब हो गई थी।
जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने भी हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम पर निशाना साधा था। उनके बयानों से लग रहा था शायद हिमाचल प्रदेश पद परिवहन निगम थोड़ा सबक लेकर अपनी कमियों को सुधारने की कोशिश करेगा किंतु एक दिन छोड़कर ही दूसरी बस एचपी 38इ-6685 जो सोमवार सुबह यात्रियों को लेकर लंगेरा से पठानकोट के लिए रवाना हुई किंतु अभी बनीखेत ही पार किया था कि अचानक बस के पहिए थम गए जिसमें सवार सभी यात्री जिनमें कुछ अपने इलाज हेतु पठानकोट जा रहे थे। लेकिन ऐसी अवस्था में उन्हें इस परेशानी का भी सामना करना पड़ा जिसको लेकर यात्रियों में ट्रांसपोर्ट मंत्री मुकेश अग्निहोत्री एवं हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम कार्यालय चंबा को लेकर भारी रोष है।