ईद उल फितर की तैयारियां मुकम्मल, कल जिला की सभी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जाएगी-: दिलदार अलीबट्ट
चंबा 10 अप्रैल मुकेश कुमार (गोल्डी)
मुसलमानों का त्योहार ईद मूल रूप से भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्योहार है। इस त्योहार को सभी आपस में मिलजुल कर मनाते है और खुदा से सभी सुख-शांति और बरक्कत के लिए दुआएं मांगते हैं। पूरे विश्व में ईद की खुशी पूरे हर्षोल्लास से मनाई जाती है।ईद उल फितर का त्यौहार कल जिला चंबा में भी बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। जिसके तहत जिला की विभिन्न मस्जिदों में वीरवार को ईद की नमाज अदा की जाएगी व लोग एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाइयां देंगे।
वहीं प्रदेश के मुस्लिम समुदाय के लोगों को इस त्यौहार के लिए प्रदेश हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन दिलदार अली बट्ट ने बधाई दी है। बट्ट ने कहा की ईद उल फितर का त्यौहार त्याग व आपसी भाईचारे का प्रतिक है। उन्होंने कहा कि इस पर्व पर हमें दूसरों की भी मदद के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। बट्ट ने समुदाय के लोगों से ईद की नमाज से पहले समय पर फितराना व जकात भी अदा करने का आह्वान किया ताकि समुदाय के गरीब वर्ग के लोग भी ख़ुशी से ईद का त्यौहार मना सकें। बट्ट ने कहा कि चुराह के खुशनगरी में स्थित जामा मस्जिद में वीरवार सुबह 9 बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी।