गांव समलैटा के साथ लगते जंगल में प्रचंड आग, ग्रामवासियों में दहशत का माहौल
चंबा /डलहौजी 6 मई मुकेश कुमार (गोल्डी)
विकासखंड भटियात अंतर्गत ग्राम पंचायत ढलोग के गांव समलैटा के साथ लगते जंगल में प्रचंड आग लगने से रिहायशी घरों को उस समय खतरा पैदा हो गया जब जंगल की आग रिहायशी घरों की और बढ़ने लगी परंतु ग्राम वासियों ने एकजुट होकर आग को आगे नहीं बढ़ने दिया। बताते चलें बाद दोपहर अचानक जंगल में धुएं के गुबार उठने लगे इससे पहले की ग्रामीण कुछ समझ पाए अग्नि ने अपना रोद्र रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आग रिहायशी घरों की और बढ़ने लगी किन्तु ग्राम वासियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए। गांव के साथ लगते चीड़ के पेड़ों के पत्तों को वहां से साफ कर दिया ताकि आग घरों की और ना बढ़ सके। इस बारे में जब स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान सुदेश कुमारी से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हो बताया कि गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है किंतु अभी इतनी गर्मी नहीं पड़ी है कि जंगलों में आग लग जाए हो सकता है किसी ने जानबूझकर यह शरारत की हो या हो सकता है किसी से गलती से यह आग लग गई हो किंतु आज जैसी भी लगे होता तो प्राकृतिक संपदा का नुकसान ही है इसलिए उन्होंने स्थानीय जनता से अपील की है कि लोग वन संपदा के रक्षक बने ना कि भक्षक उन्होंने अपने ग्राम वासियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा की उनकी मुस्तादी से आग को आगे नहीं बढ़ने दिया गया। उन्होंने वन विभाग को आग के बारे में जानकारी दे दी है। तो वही स्थानीय ग्राम वासियों ने आग पर काबू पाने के लिए मोर्चा संभाला हुआ है।