चंबा 21 जुलाई मुकेश कुमार ( गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत आज जिला चंबा के विशेष पुलिस अन्वेषण दल ने गुप्त सूचना के आधार पर तहसील सलूणी के अंतर्गत गांव वांगल कार्यवाही करते हुए 50 वर्षीय अश्विनी कुमार उर्फ बिट्टू के घर पर दबिश देकर उसके कब्जे से
कुल 07.17 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) बरामद कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पुलिस थाना खैरी में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है तो वही सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है। हेमंत ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कल आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा ।