घने कोहरे की वजह से जिला कांगड़ा के सात उपमंडलों के स्कूलों की समय सारणी में बदलाव
सुबह दस से साढ़े तीन बजे तब खुलेंगे स्कूल
कांगड़ा 17 जनवरी चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस ( ब्यूरो)
जिला कांगड़ा के कई भागों में पड़ रहे कोहरे को लेकर अब जिला प्रशासन ने स्कूलों की टाईमिंग में बदलाव किया है। बताते चलें कि जिला भर में तापमान में भारी गिरावट के अलावा विशेष रूप से मैदानी इलाकों में सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति पैदा हो गई है तथा जिससे वीजीविलटी यानी दृश्यता कम या शून्य हो गई है। जिससे जिले के उपमंडल इंदौरा, फतेहपुर, नूरपुर, जवाली, देहरा, ज्वालामुखी और जयसिंहपुर में यह समस्या मुख्य रूप से देखी जा रही है। सुबह के समय घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
कोहरे के कारण किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। इस संबंध में, इन क्षेत्रों से बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूलों के खुलने के समय को बदलने के अनुरोध के साथ कई अभ्यावेदन प्राप्त होने के बाद जिला प्रशासन ने टाईमिंग में बदलाव किया है। जिला मेजिस्ट्रेट डॉ. निपुण जिंदल ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा-34 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला कांगड़ा के उपमंडल इंदौरा, फतेहपुर, नूरपुर, जवाली, देहरा, ज्वालामुखी और जयसिंहपुर के प्रशासनिक अधिकार क्षेत्र के भीतर संचालित होने वाले सार्वजनिक तथा निजी स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर के साढ़े 3 बजे तक करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
उपरोक्त आदेश का अनुपालन उपनिदेशक, उच्च एवं प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा, उपमंडल इंदौरा, फतेहपुर, नूरपुर, जवाली, देहरा, ज्वालामुखी और जयसिंहपुर में संचालित स्कूलों के सभी प्रधानाचार्यों और जिला कांगड़ा के सभी संबंधित उपमंडलाधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।
उपरोक्त आदेश का पालन करने में किसी भी व्यक्ति या अधिकारी द्वारा किसी भी बाधा या प्रतिरोध पर कानून के उचित प्रावधान के तहत कार्रवाई की जाएगी।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और ये 31 जनवरी तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, प्रभावी रहेगा।