चम्बा में 10.14 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) सहित पंजाबवासी नशा तस्कर गिरफ्तार मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
चम्बा 17 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के अंतर्गत बीती रात पुलिस थाना सदर के पुलिस दल द्वारा परेल पुल के पास एनएच 154 ए पर नाकाबंदी को अंजाम दिया गया था जहां आने-जाने वाली गाड़ियों का शक के आधार पर निरीक्षक को अंजाम दिया जा रहा था इसी दौरान एक राहगीर पुलिस से नजर चुराते हुए वहां से गुजर तथा पुलिस ने उसे जब अपने पास बुलाकर उससे पूछताछ की तो वह राहगिर कुछ संतुष्ट जवाब देने में असमर्थ रहा जिसके आधार पर पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से कल 10.14 ग्राम चिट्टा हीरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की पुलिस ने आरोपी को पुणे हिरासत में लेकर मादक द्रव्य अधिनियम की धारा के तहत पुलिस थाना सदर में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है आरोपी की पहचान चंदन पुत्र दर्शन कुमार मकान नंबर 454/ए रेलवे कॉलोनी बी ब्लॉक जीपीओ अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी चंबाजितेंद्र चौधरी द्वारा की गई है। तो वही आज आरोपी को माननीय अदालत में भी पेश किया गया।