पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बकलोह में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिक खेल दिवस
भटीयात/ चुवाडी़ 15 नवंबर बबलू पठानिया
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बकलोह में शुक्रवार को वार्षिक खेल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । मिलट्री हॉस्पिटल के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सफीक फैजी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में तथा मेज़र संदीप एवं पुनीत बैंस विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सफीक फैजी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया ।
इस अवसर पर विद्यालय में बाल दिवस भी मनाया गया तथा देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के छायाचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया । विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने पौधा भेंट कर मुख्य अतिथि का हरित स्वागत किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया एवं मार्चपास्ट की सलामी ली गई । इसके बाद विद्यालय के स्कूल कप्तान अनिरुद्ध ने छात्रों को खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलाई । इस अवसर पर प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों के लिए रेडी टू स्कूल दौड़, तीन टांग दौड़, बौरा दौड़ तथा माध्यमिक विभाग के विद्यार्थियों के लिए रिले दौड़ एवं रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रेडी टू स्कूल दौड़ में कनिका एवं अनुराग ने प्रथम, आव्या एवं शौर्य ने द्वितीय तथा अदिति एवं सारांश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । तीन टांग दौड़ में हार्दिक और काव्या ने प्रथम, समर्थ एवं सक्षम ने द्वितीय तथा आस्तिक एवं अवनीश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
बौरा दौड़ में सानवी और आयुष ने प्रथम, शिवांगी एवं वंश ने द्वितीय तथा विदुषी, अनुष्का एवं नक्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । रिले दौड़ में कनिष्ठ वर्ग (बालक) में टैगोर प्रथम, शिवाजी द्वितीय एवं अशोक सदन तृतीय स्थान पर रहा जबकि वरिष्ठ वर्ग (बालिका) में रमन प्रथम, अशोक द्वितीय तथा टैगोर सदन तृतीय स्थान पर रहा । रस्साकशी में कनिष्ठ वर्ग बालक एवं बालिका में क्रमशः अशोक एवं रमन सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि वरिष्ठ वर्ग में बालक एवं बालिका में क्रमशः शिवाजी एवं रमन सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया ।