मुख्य वन संरक्षक (CCF) चंबा ने किया डलहौजी के अहला में कैचमेंट प्लांटेशन क्षेत्र का किया दौरा
डलहौजी /चंबा15 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
चंबा के मुख्य वन संरक्षक (CCF) ने आज अहला कैचमेंट प्लांटेशन क्षेत्र का दौरा किया और अहला कैचमेंट फॉरेस्ट मैनेजमेंट सोसायटी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने वन संरक्षण और पौधारोपण की रक्षा में समाज की भूमिका की प्रशंसा की।
इस दौरान उनके साथ डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO) डलहौजी और रेंज ऑफिसर (RO) डलहौजी भी मौजूद रहे।मुख्य वन संरक्षक ने वन विभाग के सामुदायिक आधारित वन प्रबंधन के दृष्टिकोण की प्रशंसा की, जो स्थानीय जैव विविधता को बढ़ाने और सतत प्रथाओं को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय समुदाय और वन अधिकारियों के संयुक्त प्रयासों ने इस पौधारोपण क्षेत्र को संरक्षित करने और इसके दीर्घकालिक सफलता को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इस अवसर पर अहला कैचमेंट फॉरेस्ट मैनेजमेंट सोसायटी के अध्यक्ष श्री रजत महाजन और GIZ कंसल्टेंट श्री अमर सिंह भी उपस्थित थे।