डलहौजी पब्लिक स्कूल ने बनाया अपना वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं अलंकरण समारोह

डलहौजी पब्लिक स्कूल ने बनाया अपना वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं अलंकरण समारोह

उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत


डलहौजी /चंबा 21 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी )

आज शिक्षा और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्टता के लिए क्षेत्र के प्रसिद्ध डलहौजी पब्लिक स्कूल ने भव्यता के साथ अपना वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं अलंकरण समारोह आयोजित किया। इस आयोजन में उपयुक्त चबा मुकेश रेपसवाल और उनकी पत्नी श्रीमती रेपसवाल बतौर मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। स्कूल के चेयरमैन एवं निदेशक डॉ. (कैप्टन) जी.एस. ढिल्लों ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और गुलदस्ते भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के औपचारिक अनुरक्षण और स्कूल बैंड के मधुर प्रदर्शन से हुई। बैंड की सजीव धुनों ने पूरे समारोह को उल्लासमय बना दिया और वातावरण को उत्सवमय रंग में रंग दिया। समारोह का मुख्य आकर्षण भाषण प्रतियोगिता रही, जिसमें छात्रों ने गहन और प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए। उनकी शानदार वक्तृत्व कला ने निर्णायकों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह प्रतियोगिता छात्रों की आत्मविश्वास और बौद्धिक क्षमता का प्रमाण थीसर्वश्रेष्ठ छात्र पीयूष राज।सर्वश्रेष्ठ छात्रा डोली, जिन्हें शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उनके असाधारण योगदान के लिए यह खिताब दिया गया।अनुशासन ट्रॉफी (लड़के): राणा सदन और गांधी सदन ने संयुक्त रूप से यह सम्मान जीता।अनुशासन ट्रॉफी (लड़कियां): शिवाजी सदन को यह पुरस्कार दिया गया।इसके अलावा, विशेष कक्षा ट्रॉफियों और हाउस ट्रॉफियों के माध्यम से टीम भावना और समर्पण को भी सराहा गया।अलंकरण समारोह में स्कूल की नई छात्र नेतृत्व टीम को सम्मानपूर्वक नियुक्त किया गया।इन छात्रों को नेतृत्व की भूमिका सौंपना स्कूल की परंपरा और जिम्मेदारी को सशक्त करने का प्रतीक है।राजस्थानी लोकनृत्य और स्कूल बैंड की मधुर प्रस्तुति ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने आयोजन में रंग भरा और छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाया।मुख्य अतिथि श्री मुकेश रेपसवाल ने स्कूल के नेतृत्व और छात्रों की सफलता की प्रशंसा की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “डलहौजी पब्लिक स्कूल शिक्षा में मानक स्थापित करता है और छात्रों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाता है।” उन्होंने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और सभी छात्रों को मेहनत, ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया।1970 में स्थापित, डलहौजी पब्लिक स्कूल छात्रों को शैक्षणिक, एथलेटिक और कलात्मक क्षेत्रों में निखारने का एक प्रमुख केंद्र है। यह आयोजन स्कूल की इसी विरासत का हिस्सा है, जहां शिक्षा और नैतिक मूल्यों के माध्यम से छात्रों को आत्मविश्वास से भरे भविष्य के लिए तैयार किया जाता है।इस समारोह ने छात्रों की प्रतिभा, टीमवर्क और समर्पण का उत्सव मनाया, साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य के प्रति विश्वास को मजबूत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!