हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सरोल में आज राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस 2024 का हुआ आयोजन

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सरोल में आज राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस 2024 का हुआ आयोजन

चंबा 12 अप्रैल मुकेश कुमार ( गोल्डी)

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा आज हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सरोल में राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस 2024 का आयोजन किया गया।जिस में क्षेत्र की लगभग 40 गर्भवती व धात्री मातायों ने भाग लिया। इस मौक़े पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से बोलते हुए स्वास्थ्य शिक्षका निर्मला ठाकुर ने बताया कि हर साल इस दिवस को मनाने का उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान माँ कोअपनी उचित देखभाल कैसे करनी है के बारे में जागरूक करना है ताकि वह स्वंय स्वस्थ रहते हुए एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सके।

इसके लिए जरूरी है कि वह गर्भावस्थाका पता चलते ही जल्द से जल्द स्वंय को अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में रजिस्टर करवाए तथा स्वास्थ्य केंद्र में मिलने वाली स्वास्थ्य सेवायों का लाभ ले l इसके साथ ही जरुरी है कि वह गर्भवस्था के दौरान कम से कम चार बार स्वास्थ्य केंद्र में अपनी जांच जरूर करवाएंl गर्भावस्थाके दौरान पोष्टीक आहार ले ! रात को आठ घंटे की नींद व दिन को दो घंटे का आराम जरूर करें! अपना प्रसव स्वास्थ्य संस्थान में प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारी से ही करवाएं! गर्भावस्थाके दौरानखून की कमी को रोकने के लिए आयरन व फोलिक एसिड की गोली व कैल्शियम की गोली जरूर खाएं व खतरे के लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें ।

इस मौक़े पर स्वास्थ्य बिभाग चम्बा से स्वास्थ्य परिवेक्षक कांता देवी,,हेल्थ एंड वेलनेस सरोल की स्वास्थ्य कार्यकर्ता बिमला देवी, सी एच ओ रागिनी बेदी, तथा इलाके की आशा कार्यकर्त्ता भी उपस्थित रही !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!